मप्र में बढ़ रही है डाकू समस्या, सागर और रीवा भी दस्यू प्रभावित

भोपाल।
मप्र में डाकू समस्या बढ़ती जा रही है। पहले यह केवल चम्बल और ग्वालियर में ही थी परंतु पिछले कुछ दिनों में सागर व रीवा संभाग में भी डाकू गिरोहों की चहलकदमी दर्ज की गई है। नए डाकू गिरोहों ने यहां कई वारदातें भी की हैं।

प्रदेश की ग्वालियर और चंबल रेंज के बाद अब सागर और रीवा रेंज का नाम भी दस्यु पीड़ित इलाकों में शामिल किया जा रहा है। एंटी डकैत फोर्स का गठन करने के बाद पुलिस मुख्यालय ने प्रभावित जिलों का चयन हालिया घटनाओं के आधार पर करने का निर्णय लिया है।

पिछले कुछ माह के दौरान रीवा और सागर पुलिस रेंज में भी दस्यु गिरोह के कई अपराध दर्ज हुए हैं। प्रदेश के चार रेंज दस्यु प्रभावित घोषित होने के बाद कार्रवाई की कमान एडी जोन मुख्यालय को सौंपी जाएंगी।

एडी जोन हेडक्वार्टर हाल ही में ग्वालियर से हटाकर भोपाल स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केवल ग्वालियर और चंबल पुलिस रेंज के जिले ही दस्यु प्रभावित इलाकों के रूप में पहचाने जाते थे।

इनमें से कई गिरोह यूपी से संचालित होते हैं और समय के साथ अपराध के तरीके बदलकर अब एमपी के दूसरे जिलों में भी सक्रियता दिखा रहे हैं। दस्यु गिरोह सरकारी ठेकेदारों और अफसरों से वसूली से लेकर अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं जिनसे निपटने के लिए एंटी डकैत फोर्स का गठन किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!