वाराणसी। बयानों से विवाद खड़ा करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की मानें तो लंकापति रावण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पास बसरख का दलित था।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में यूथ इन एक्शन की ओर से आयोजित मै और मेरा भारत विषयक सेमिनार में उनका यह नया चिंतन सामने आया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रावण का डीएनए दलित का था। रावण लंका का नहीं, बल्कि यूपी का रहने वाला था। वह गाजियाबाद के पास स्थित बसरख में पैदा हुआ था। रावण की रानी मंदोदरी भी यूपी के मेरठ की रहने वाली थी। उन्होंने कहा कि कैलाश पर्वत पर तपस्या करने के बाद रावण को भगवान शिव से वरदान मिला। उसके बाद उसने कुबेर द्वारा बसाई गई खूबसूरत लंका पर आक्रमण करके कब्जा किया था। उन्होंने दावा किया कि इसके वैज्ञानिक प्रमाण भी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि मोदी सरकार देश के स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले इतिहास को दुरुस्त करने का काम जल्द करेगी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के काल में लिखी गई इतिहास की किताबों में आर्यन-द्रविड़ को अलग-अलग वर्ग में बांट दिया गया है. इसी तरह देश के महापुरुषों की बजाए अकबर, शेरशाह, बाबर जैसे अक्रांताओं के बारे में पढ़ाया जा रहा है, जिन्होंने हिंदुस्तान को लूटने का काम किया।