रहली/सागर। यहां हुए पुनर्मतदान में एक सरकारी वाहन को वोटर्स की ढुलाई करते हुए पकड़ा गया। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु मीडिया के सामने घटित हुए इस मामले के तूल पकड़ने की उम्मीद है। कांग्रेस ने इस मामले में आपत्ति जताई है।
रहली नगरपालिका की पोंलिंग 6 में आज पुनर्मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुये। पुनर्मतदान कराने प्रशासन ओर पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहा। यहां मतदान का प्रतिशत 79.38 प्रतिशत रहा। 786 मतदाताओं में 624 वोट पडे जिसमें 322 पुरुष ओर 292 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस पोलिंग में 7 तारीख को हुई मतगणना में मतों के अंतर को देखते हुये चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान की घोषणा की थी। 12 दिसम्बर को मतगणना की जायेगी।
मतदान केन्द्र पर सुबह से ही मतदाताओं का आना शुरु हो गया था। मतदान केन्द्र के बाहर दोनों ही दलों के वरिष्ठ से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं का हुजूम सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा। नपा में परिषद का चेहरा पहले ही सामने आ चुका है पार्षदों में 7 भाजपा एंव 7 काग्रेस के निर्वाचित हो चुके है इसलिये दोनों ही दलों ने परिषद में अपना बहुमत प्राप्त करने को लेकर इस पुर्नमतदान अपनी पुरजोर ताकत लगा दी है।
उक्त चुनाव में राजनैतिक दलों द्वारा मतदाताओं को रिझााने के लिये साम दाम दंड भेद सभी प्रकार के अस्त्रों शस्त्रों का उपयोंग करते हुये देखा गया है। वहरहाल देखना होगा कि किस दल के द्वारा कितना अधिक अपनी रीति नीतिओं को लेकर अपनी तरफ रिझा पाये है अब यह 12 तारीख को परिणाम आने के वाद तय होगा साथ ही उसी दिन परिषद का चेहरा भी साफ होगा।
मतदाताओं को लाने ले जाने में म.प्र.शासन लिखे वाहन का उपयोग
वार्ड 3 में हो रहे पुनःमतदान में मध्यप्रदेश शासन लिखे एक वाहन का उपयोग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुचाने के लिए किया जा रहा था। इस आरोप को लगाते हुये वहा उपस्थित कांग्रेस नेताओं की आपत्ती के लगाई जिसके बाद पुलिस द्वारा पुलिस थाना लाया गया।
इस विषय में जब एसडीओपी रहली से पूछा गया तो उन्होने किसी भी वाहन को जप्त करने की बात से इनकार कर दिया एवं पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी में उक्त वाहन मतदान केन्द्र के पास से ही ड्राइवर राजेन्द्र रजक निवासी सागर से जप्त किया गया है।
योगेश सोनी, रहली, सागर, मप्र