साहब के चैंबर से बाहर निकलते ही बेहोश हो गया कर्मचारी, हुआ प्रदर्शन

भोपाल। भारी दबाव के बीच लगातार काम करने के चलते मंगलवार को टीटी नगर पोस्ट ऑफिस में चार और कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इनमें से एक कर्मचारी को सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्टल लवलीना ने अपने चैंबर में बुलाकर फटकार लगाई थी। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

इससे गुस्साए कर्मचारियों ने मंगलवार को टीटी नगर पोस्ट ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग और पुलिस में करने की चेतावनी दी है।

टीटी नगर के पोस्ट ऑफिस में रविवार को कर्मचारी ओपी शर्मा को हार्ट अटैक आ गया था। कर्मचारियों का कहना है कि उनसे डाटा एंट्री के नाम पर 17-17 घंटे काम लिया जा रहा है। इसके चलते कई कर्मचारियों की तबीयत खराब हो रही है। डाक सहायक 25 वर्षीय सौमित्र श्रीवास्तव मंगलवार को बेहोश होकर गिर पड़े। श्रीवास्तव के अनुसार उन्हें सीनियर सुपरिटेंडेंट ने चैंबर में बुलाकर धमकाने के अंदाज में पूछा था कि मीडिया को वहां के कामकाज की जानकारी कौन दे रहा है।

उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। बेहोश सौमित्र को साथ के कर्मचारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार लगातार काम एवं दबाव के चलते सौमित्र का बीपी काफी बढ़ गया था। इसके कुछ देर बाद पोस्ट मास्टर पीएस परते को भी काटजू अस्पताल ले जाया गया। वहीं दो अन्य कर्मचारियों सोनल और पद्मा को तबीयत बिगड़ने पर जेपी अस्पताल ले जाया गया।

जेपी में नहीं मिला इलाज
डाकघर के कर्मचारी बेहोश सौमित्र को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पहले प्रिस्क्रिप्शन बनवाने के बाद वे 6 नंबर कमरे में पहुंचे। यहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ. आरके तिवारी के पास भेजा, लेकिन वे भी यहां मौजूद नहीं थे। इससे परेशान होकर साथी कर्मचारी उन्हें लेकर काटजू अस्पताल चले गए।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!