भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में हृदय रोगियों की जांच और इलाज के लिए नई कैथ लैब बनेगी। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें नई लैब के लिए चार करोड़ रुपए मांगे गए हैं। डीएमई ने प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देने के बाद वित्त विभाग से लैब के लिए बजट मांगा है।
कार्डियोलॉजी में शुरू होंगे स्पेशिएलिटी कोर्स
डीएमई(प्रोजेक्ट) डॉ. एनएम श्रीवास्तव ने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिए डिपार्टमेंट को अपग्रेड किया जा रहा है। पहले चरण में कॉलेज से जुड़े हमीदिया अस्पताल के हृदय रोग विभाग में मरीजों की जांच करने के लिए नई कैथ लैब मशीन लगेंगी।