भोपाल। राजधानी में चल रहीं लो फ्लोर बसों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं। बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिंग शुरू हो गई है। हाल ही में एसआर-8 रूट की बैरागढ़ चीचली से कोच फैक्ट्री को ओर जा रही बस (क्रमांक एमपी 04 पीए 1078) में एक युवती के पर्स से पैसे निकालती तीन महिलाएं कैमरे में कैद हो गईं। घटना 10 दिसंबर की शाम की है।
युवती ज्योति टॉकीज से अशोका गार्डन के लिए बस में सवार हुई। उसने कंडक्टर को टिकट के लिए पर्स से पैसे निकालकर दिए। इसके बाद तीन महिलाएं उसे घेर कर पर्स से पैसे निकालने में कामयाब हो गईं। युवती ने बीसीएलएल अधिकारियों को बताया कि घर जाकर पर्स देखा तो सैलरी के साढ़े सात हजार रुपए गायब थे। उसने बीसीएलएल के कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज कराई। रिकार्डिंग के फुटेज देखने पर पता चला कि तीन महिलाओं ने किस तरह से पर्स से पैसे निकाले। बीसीएलएल अधिकारियों ने बताया कि युवती को डाटा उपलब्ध करा दिया गया है अब वह चाहें तो इन पर एफआईआर करा सकती है। बसों में सीसीटीवी लगाने व फुटेज निकालने का जिम्मा बंगलुरू की हरमन इंटरनेशन कंपनी को सौंपा गया है।
ऑटोमैटिक ट्रांसफर होता है डाटा
डिपो से बस निकलते ही कैमरों की रिकार्डिंग शुरू हो जाती है। रात को जैसे बस डिपो कार्यालय में पहुंचती है वहां लगे वाई फाई के माध्यम से दिन भर रिकार्ड हुआ डाटा सर्वर में ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाता है, जहां इसकी मॉनिटरिंग की जाती है।
फुटेज देखकर कंडक्टरों पर की कार्रवाई
प्रसन्ना कंपनी के मैनेजर सुभाष बचकैंया ने बताया कि फुटेज देखकर कुछ कंडक्टरों पर दंडनात्मक कार्रवाई की गई है। फुटेज से पता चला कि कंडक्टर पैसे लेने के बाद भी टिकट नहीं दे रहे थे, जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा था। कुछ बस में ही गुटका खा रहे थे, इस कारण उन्हें कंपनी द्वारा दंड दिया गया है।
दो कैमरों से निगरानी
बस में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक ड्राइवर के पास है जो बस के आधे हिस्से की रिकार्डिंग करता है। दूसरा बस के पीछे है जो आधी बस को कवर करता है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि अब इसकी पिक्चर क्वॉलिटी को लेकर काम चल रहा है।
यहां करें शिकायत
बस में यात्रा के दौरान सामान चोरी होने या किसी तरह की परेशानी होने पर बीसीएलएल के कॉल सेंटर 0755-3199966 पर इसकी शिकायत की जा सकती है। शिकायत पर इसका फुटेज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आधार पर पुलिस में शिकायत की जा सकेगी। इससे बदमाशों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
इनका कहना
लो फ्लोर बसों में सीसीटीवी रिकार्डिंग के आधार पर यात्रियों की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। लोगों की शिकायत पर उन्हें फुटेज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इससे बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों पर भी नजर रखी जा रही है।
चंद्रमौली शुक्ला
सीईओ बीसीएलएल