FB ने दिया IIT-M की आस्था को 2 करोड़ का पैकेज

आशीष मेहता। फेसबुक ने आईआईटी-बंबई की एक छात्रा आस्था अग्रवाल को 2 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है, जो किसी अंडरग्रैजुएट को अब तक दिया गया सबसे बड़ा ऑफर है। जयपुर की रहने वाली 20 वर्षीय आस्था कंप्यूटर सायेंस की तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। जब से उन्होंने अपने घर वाले को यह खबर सुनाई है तब से वे लोग खूब खुशी मना रहे हैं।

आस्था ने बताया, 'इस साल मई-जून के महीने में मैंने कैलिफॉर्निया में फेसबुक से ट्रेनिंग ली थी, इसलिए वे मेरे काम के बारे में जानते थे और उन्होंने मुझे प्री-प्लेसमेंट के दौरान चुन लिया।'

उन्होंने बताया, 'मुझे सॉफ्टवेयर डिवेलप करने का काम ऑफर किया गया। वे मेरे कार्य से संतुष्ट थे इसलिए मुझे नौकरी दी। बाद में जब मैंने अपनी सहमति जता दी तो उन्होंने मुझे कन्फर्मेशन लेटर भेज दिया।' आस्था ने बताया कि अगले साल अक्टूबर में फेसबुक जॉइन करने के लिए वह अपनी चौथे साल की पढ़ाई को पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

आस्था को पहले 2009 में जूनियर सायेंस इंटरनैशनल ओलिंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था। आस्था की मां शोभा अग्रवाल ने बताया कि उनका एक ही मकसद था कि बेटी को बेहतर शिक्षा दिलाना। ध्यान रहे कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान आईआईटी बंबई के 5 छात्रों को 1.42 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!