अमित शर्मा/झाबुआ/9981180100। त्रिस्तरीय चुनाव के कारण इन दिनों झाबुआ में नोटरी वकील एव स्टाम्प वेंडरों के दोनों हाथ घी में और सर कड़ाही में है। त्रिस्तरीय चनाव के चलते पचं सरपंच जिला एव जनपद पनचायत के नामांकन दाखिल किये जा रहे हैं।
पचं एव सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए स्टाम्प पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है जिसके चलते 50 रुपए का स्टाम्प 100 रुपए में मिल रहा है। स्टाम्प वेंडरों की मनमानी के चलते नोटरी वकीलों ने भी अपनी फ़ीस बड़ा दी है। वहीं 50 रूपए के स्टाम्प की कमी होने के कारण 10 और 20 रुपए के स्टाम्प लगाकर काम चलाया जा रहा है।
जिला पंजीयक अधिकारी लक्ष्मण सिंह गामड़ का कहना है की स्टाम्प निर्धारित शुल्क पर ही क्रय करे स्टांप पर शुल्क भी लिखा रहता है अगर कोई ज्यादा शुल्क पर स्टाम्प बेचता है तो शिकायत करे सम्बंधित स्टाम्प वेंडर का लायसेंस निरस्त कर कार्यवाही की जायेगी।