फैजाबाद | उत्तर प्रदेश। मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी, भाजपा विधायक संगीत सोम ने रविवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के लगभग 125 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और वे कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं जिससे अखिलेश यादव की सरकार गिर सकती है।
सोम ने कहा, ‘लगभग 125 विधायकों ने हमसे संपर्क साधा है और वे कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं जिसका परिणामस्वरूप अखिलेश यादव की सरकार गिर सकती है।’ सोम के बयान पर नाम न उजागर की शर्त पर एक वरिष्ठ सपा नेता ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों में हार के बाद सपा नेतृत्व ने सरकार की छवि सुधारने और सुशासन के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिससे सपा के अंदर असंतोष बढ़ गया।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि पार्टी ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है जो बागी हो सकते हैं।’