अब 18वें साल में नहीं मिलेगा योजना का लाभ

इंदौर। लाड़ली लक्ष्मी योजना में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस योजना का पैसा अब लड़की को 18 की बजाय 21 साल की उम्र में मिलेगा। पोस्ट ऑफिस के जरिए उसे एकमुश्त 1 लाख 18 हजार रुपए दिए जाएंगे जो लड़की की शादी या उच्चशिक्षा के लिए होंगे। इसके साथ राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) की व्यवस्था खत्म करके प्रमाण-पत्र व्यवस्था लागू किया गया है।

सरकार ने यह फैसला करीब 6 महीने पहले कैबिनेट की बैठक में लिया था। कुछ दिन पहले भोपाल में महिला सशक्तीकरण संचालनालय की बैठक में संभागीय अफसरों को योजना में बदलाव और नए कलेवर की जानकारी दे दी गई।

नए फरमान के बाद योजना में महिला बाल विकास विभाग की मध्यस्थता लगभग खत्म हो जाएगी, जो अब तक एनएससी बनाने में थी। विभाग के आंगनवाड़ी वर्कर और परियोजना अधिकारी ऑनलाइन बच्चियों का आवेदन-पत्र भरकर जिला स्तर पर भेजेंगे। उसके आधार पर शासन पोस्ट ऑफिस में बजट जारी करेगा।

मिलेगा प्रमाण-पत्र
लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन मंजूर होने पर सरकार से उसे सर्टिफिकिट मिलेगा। इसी प्रमाण-पत्र के आधार पर 21 साल बाद लड़की को पैसा पाने का अधिकारी माना जाएगा। 21 साल बाद लड़की को 1 लाख 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ उसमें पांचवीं कक्षा के 2 हजार रुपए, आठवीं कक्षा के 4 हजार रुपए और 12वीं पास करने पर 6 हजार रुपए भी जुड़कर मिलेंगे।

टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए
मंगलवार को अधिकारियों ने भोपाल में बैठक ली थी। इसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना में परिवर्तन के बारे में बताया गया है। 21 साल के होने के बाद हितग्राही को एकमुश्त पैसा मिलेगा। योजना लागू करने में तेजी लाने के निर्देश मिले हैं। जल्द से जल्द टारगेट पूरा करने को कहा गया है।
डॉ. मंजुला तिवारी
उपसंचालक, महिला सशक्तीकरण, इंदौर संभाग

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!