भोपाल। मप्र कर्मचारी मंच का 15वां स्थापना दिवस अधिवेशन आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पांच श्रमजीवी पत्रकारों के साथ ही प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
रविवार को संगठन के बैनर तले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विभागीय समिति के अध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक दोपहर 12 बजे जवाहर चौक स्थित संगठन के कार्यालय में हुई। संगठन के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडेय के अनुसार अधिवेशन में प्रदेश के हजारों दैवेभो कर्मियों को नियमित करने और कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की जाएगी।