पंचायत चुनाव: 28 लाख में नीलाम हुई सरपंची, चाचा को दी गिफ्ट

ग्वालियर। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृहजिले दतिया की सेवढा जनपद पंचायत तहसील इन्दरगढ़ के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पडरी में सरपंच का पद मंदिर और भगवान के नाम पर नीलाम कर दिया गया।

इसे आस्था कहे या लोकतंत्र का मजाक। निर्विरोध चुनाव के नाम पर माता मंदिर को सबसे ज्यादा पैसा देने वालों को निर्विरोध सरपंच बनाने की बैठक हुई, जिस पर राघवेन्द्र यादव ने 28 लाख की बोली लगाकर सरपंच का पद खरीदकर चाचा अखिलेश यादव को गिफ्ट कर दिया। जबकि पप्पू पाराशर ने 27 लाख तक बोली लगाई।

जिला पंचायत सदस्य सुनील मेहते का कहना था कि चुनाव में धन बल भाव बल और अपराधियों को रोकने निर्वाचन आयोग ने कई कठोर कदम उठाए है लेकिन सरपंच पद के लिए पैसों की बोली ठीक नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!