देशी शराब का अवैध कारोबार: आबकारी अधिकारी सहित 4 सस्पेंड

ग्वालियर। मालनपुर में शासकीय गोल्ड वाटर डिस्टलरी में डिप्टी कमिश्नर एक्साइज एससी पांडे के नेतृत्व में आबकारी दस्ते द्वारा मारे गये छापे में अंग्रेजी शराब बनाने वाली शासकीय फैक्ट्री में देशी शराब बनते मिली थी, आबकारी दस्ते ने मौके से दस्तावेज व सबूत जप्त किये थे और पूरी रिपोर्ट भोपाल भेजी थी। रिपोर्ट में जिला आबकारी अधिकारी भिंड विनय रंगसाही तथा प्रभारी अधिकारी मालनपुर सुधरी तोमर, आरक्षक अरविन्द कुशवाह, अवधेश भदौरिया को जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की अनुशंसा की थी। जिस पर से भोपाल से आये आदेश पर उक्त सभी लोगों को निलंबित कर दिया और फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

एजी आॅफिस के आॅडीटर ने की आत्महत्या
ग्वालियर। एजी आॅफिस का आॅडीटर रवि उर्फ रावेन्द्र सिंह राठौर 27 पुत्र रामविलास निवासी 149ए कृष्णपुरम कानपुर द्वारा ग्वालियर में प्रकाश गुप्ता के किराये के मकान में आॅफिस से लौटकर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। रूम पार्टनर महेश द्वारा देखने पर मकान मालिक को बताया और पुलिस को सूचना दी। एक माह पूर्व रवि की शादी चित्रकूट निवासी श्रुति से हुई थी, शादी के बाद एक्सीडेंट में पैर फैक्चर हो गया था, प्लास्टर उतर जाने के बाद वह कानपुर से एक दिन पूर्व ही लौटा था, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को रवि के मोबाइल में एक युवती के मैसेज मिले हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!