ग्वालियर। क्या किडनी स्टोन का दर्द जानलेवा भी हो सकता है ? पंजाब मेल के जनरल कोच में सवार 15 वर्षीय एक किशोर के अचानक पेट में दर्द उठा और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। वो किडनी स्टोन से पीड़ित था और इलाज के लिए परिजन के साथ ग्वालियर आ रहा था। ग्वालियर में बच्चे के शव को उतारा गया, लेकिन जीआरपी दो घंटे तक नहीं पहुंची।
बाड़गांव, पंजाब निवासी कमलेश सिंह का बेटा कपिल एक साल से गुर्दे में पथरी की बीमारी से ग्रसित था। उसका इलाज चल रहा थे। रिश्तेदारों ने कपिल को इलाज के लिए ग्वालियर बुलवाया था। कपिल को लेकर उसके परिजन भटिंडा से ग्वालियर आ रहे थे। ट्रेन जब मथुरा के पास थी तो अचानक कपिल के पेट में तेज दर्द उठने लगा। तेज दर्द होने से कपिल ट्रेन में ही चीखने लगा। परिजन ने दवा दी, इससे उसे राहत नहीं मिली। ट्रेन जब आगरा पहुंची तो स्टेशन पर रेलवे स्टाफ ने बच्चे को आगरा अस्पताल में भर्ती करवाने को कहा। परिजन नहीं माने और ग्वालियर के लिए निकल आए। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। कपिल बेहद ही गरीब परिवार से था। इसके चलते परिजन को वापस घर जाने के लिए वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने चंदा कर पैसे इकट्ठे किए।