एयर इंडिया का 50-50 डिस्काउंट आॅफर

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपनी सभी घरेलू उड़ानों के लिए किराये में 50 फीसदी तक की कटौती की। तीन दिन पहले ही टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम कंपनी विस्तार ने देश में उड़ान सेवा शुरू की और संकेत दिया कि वह इस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा को तैयार है।

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी ने सीमित अवधि कम किराया पेशकश शुरू की है। यह सभी घरेलू नेटवर्क पर 1,557 रुपये से शुरू है। इन शहरों में दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर भी शामिल हैं। बिक्री 12 से 18 जनवरी तक होगी और यात्रा अवधि 16 जनवरी से 30 जनवरी के बीच होगी।

मेक माइ ट्रिप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा, 'एयर इंडिया ने 16 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए अग्रिम खरीद बुकिंग की आज घोषणा की। किराया 1,557 रुपये से शुरू है, ऐसे में यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!