ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की कोतवाली पुलिस ने बैनर पर पाकिस्तान का झंडा प्रदर्शित करने के मामले में सात युवकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक रविवार को ईद-मिलादुन्नवी पर निकाले गए जुलूस के दौरान सर्राफा बाजार में पाकिस्तान का झंडा वाला बैनर प्रदर्शित किया गया था। इसकी शिकायत बजरंग दल कार्यकर्ता रविराज द्वारा पुलिस से की गई थी।
पुलिस ने नाजिम खान, सन्नी पठान, आनंद भाई, आरिफ खान, फहजान खान, अरशद कुरैशी व सलमान खान पठान को धारा 153 (ख) के तहत मामला गिरफ्तार किया है। इस बारे में लश्कर के सीएसपी दीपक भार्गव ने बताया कि सातों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले में बैनर पर लिखे सभी सात युवकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर सन्नी पठान, आरिफ खां, फहजान अरशद खां, सलमान खां, नाजिस खां और आनंद भाई को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।