ग्वालियर। सरकार के दावों के विपरीत अधिकारियों के लापरवाही के चलते 15 साल पहले बिजली के तार और ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से डबरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हथनौरा, गांव सिद्धपुरा, गणेषपुरा, देवगढ़, जिगनिया, बाराकरी, किटौरा, सिसगांव आदि करीब 8 गांवों में पिछले 15 साल से लाइट नही हैं। चुनाव के समय किसी तरह जोड़-तोड़ कर एक दिन के लिये बिजली आई थी, फिर आज वही स्थिति है।
इस उम्र के बच्चों को यह नहीं मालूम कि बिजली होती क्या है। गांव में चिमनी से पूरा कार्य होता है। केरोसिन के ब्लैक में ऊँचे दामों में बिकने से वह भी मुष्किल में मिलता है। इससे करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित है, हजारों रूपये दो बार जमा कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी सुनते नही हैं। छात्रों की पढ़ाई महिलाओं एवं पुरूशों का जीवन अस्त-व्यस्त होना सुरक्षा, अस्पताल सभी सुविधाओं से बिजली के अभाव में ग्रामवासी मेहरूम हैं। चोरी, डकैती का भय बना रहता है। मनीश गौतम उप महाप्रबंधक का कहना हैं कि बजट के आते ही काम षुरू हो जायेगा। बकाया बिल होने की भी बात कही।