भोपाल। भाजपा में बगावत थामे नहीं थम रही है। क्या भोपाल और क्या इंदौर। दोनों प्रमुख शहरेां में बागियों की कमी नहीं है। बागियों का मानना है कि टिकिट वितरण गलत हुआ है जबकि पार्टी उन्हें निर्णय मानकर चुप रहने की सलाह दे रही है। इसी उपक्रम में इंदौर के 8 बागियों को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करने वाले इंदौर के आठ नेताओं को निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले इंदौर के प्रवास पर गए प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने बागियों को मनाने के प्रयास किए थे। पार्टी ने बागियों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे पहले भी बगावत करने वाले चार कार्यकर्ताओं को संगठन से बाहर किया जा चुका है।
प्रदेश कार्यालय के मुताबिक निष्कासित प्रत्याशियों में वार्ड तीन से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गोविंद कुशवाह, वार्ड 11 से जीतू मलोरिया, वार्ड 14 से सतीश गुप्ता, वार्ड 16 से मुकेश दीक्षित, वार्ड 17 से विनय कुशवाह, वार्ड 59 से मनोज लोगें, वार्ड 74 से कमल वर्मा को बाहर किया गया है। उल्लेखनीय है कि टिकट वितरण के बाद संगठन को इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मैदान में अभी भी एक दर्जन से ज्यादा बागी पार्टी प्रत्याशियों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।