भोपाल। पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी को होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया है कि प्रथम चरण में पंच के 96 हजार 634, सरपंच के 5 हजार 834, जनपद सदस्य के 1804 और जिला पंचायत सदस्य के 225 पद के लिए अधिसूचना जारी की गयी है।
प्रथम चरण में पंच पद के 96 हजार 634 पद में से 62 हजार 30 पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। मतदान 25 हजार 404 पद के लिए होगा। पंच के 7 हजार 703 पद के लिए कोई नाम निर्देशन-पत्र नहीं भरा गया। कुल 1497 नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किये गये।
सरपंच के 5834 पद में से 132 पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। सरपंच पद के 19 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के बाद निरस्त कर दिए गए। कुल 31 ग्राम पंचायत के लिए कोई नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किये गये।
जनपद सदस्य के 1804 पद में से 33 निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चार नाम निर्देशन-पत्र खरिज हुए। जिला पंचायत सदस्य के 225 पद में 2 पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है।
बालाघाट जिले को छोड़कर शेष जिलों में सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। बालाघाट जिले में सुबह 7 से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान होगा। पंच और सरपंच पद के मतों की गणना मतदान के बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। जिला एवं जनपद सदस्य के मतों की गणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 16 जनवरी को होगें।
प्रथम चरण में जिला मुरैना ,श्योपुर, भिण्ड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ ,रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, झाबुआ, धार, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, छिन्दवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मण्डला, डिण्डौरी, रीवा, सतना, सीधी और शहडोल मे मतदान होगा।