कुक्षी/इंदौर। मध्यप्रदेश में धार जिले के कुक्षी में मनरेगा एई को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया गया। कार्रवाई मंगलवार सुबह लोकायुक्त इंदौर की टीम ने की। रिश्वत लेने वाले ऐई आर एम बंसोड़ ने रोड की सीसी जारी करने पैसे की मांग की थी। जिसकी शिकायत सचिव ने लोकायुक्त में कर दी।
इंदौर लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से फरियादी पंचायत सचिव को पैसे दिए और मंगलवार को जब रिश्वत की रकम लेने लगा तभी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।