राजेश शुक्ला/अनूपपुर। यहां एक किसान को एटीएम यूज करने का तरीका जानना मंहगा पड़ गया। इसके लिए उसने एक युवक से मदद मांगी और बदले में उस जालसाज युवक ने किसान का पूरा का पूरा बैंक अकाउंट ही खाली कर दिया। कुल 37500 रुपए का चूना लगा डाला।
मेडिय़ारास ग्राम पंचायत के चचाई बस्ती निवासी विकास यादव अपने भाई का एटीएम कार्ड लेकर अनूपपुर के सामतपुर मार्ग स्थित एक एटीएम में 500रू निकालने 4 जनवरी की शाम 6.30 बजे पहुंचा। एटीएम मशीन से रूपये निकालने की प्रक्रिया मालूम न होने पर वहीं खड़े अपरिचित व्यक्ति से जानकारी ली और उसी के सामने पिन नं. डायल कर दिया फिर एटीएम से रूपये प्राप्त किये।
ऐसा है मालूम
पुलिस को दी जानकारी में विकास यादव ने बताया कि 9 जनवरी को भाई प्रशांत यादव जब बैंक गया तो खाते से 37हजार 5 सौ रूपये निकलने की जानकारी हुई खाते में कोई भी राशि न होने की जानकारी बैंक द्वारा दी गई। इसके बाद एटीएम कार्ड से रूपये निकासी किये जाने के बारे में पता चला। बताया गया उक्त एटीएम से रात साढ़े सात बजे के बीच दो बार मे रूपये निकाले गये। पहली बार 20 हजार रूपये और दूसरी बार 17 हजार 5 सौ रूपये निकाले गये। जो एटीएम विकास यादव को अंजान व्यक्ति ने दिया था वह किसी भैयाराम चौधरी का है पुलिस एसबीआई के उक्त एटीएम मशीन में लगे सीसी टीव्ही से फुटेज प्राप्त कर उक्त आदमी की पहचान की जा रही है।