भोपाल। मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड द्वारा चिकित्सकों की राज्य पंजी को अद्यतन करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके आधार पर सूची तैयार की जायेगी। बोर्ड ने ऐसे चिकित्सकों, जिन्होंने अब तक पंजीयन प्रमाण-पत्र का सत्यापन नहीं करवाया है, से प्रमाण-पत्र के सत्यापन का कार्य जल्द करवाने की अपील की है।
बोर्ड ने कहा है कि ऐसे पंजीकृत चिकित्सक, जिनकी मृत्यु हो गई है, के परिजन बोर्ड को सूचना दें, जिससे मृतक चिकित्सक का नाम विलोपित किया जा सके। तैयार सूची के आधार पर निर्वाचन की कार्यवाही की जायेगी।