ग्वालियर। जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक अध्यापक और अध्यापक की वरिष्ठ सूची शनिवार को जारी कर दी गई। इस सूची को स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
डीईओ एमएस सिकरवार के अनुसार सूची में प्राइमरी स्कूल के 1274 सहायक अध्यापक और 702 अध्यापक शामिल हैं। इन सभी के दावे अपत्ति को सूची जारी होने के बाद 10 दिनों तक संकुल प्राचार्यों के जरिए लिया जाएगा। बाद में सभी दावे अपत्तियों का निराकरण जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में किया जाएगा।