भिंड। अटेर के बढ़पुरा गांव में सरपंच पद की महिला प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर प्रत्याशी का बेटा गोली लगने से घायल है, उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है दोनों ओर से फायरिंग हुई है, जिसमें करीब 15-20 गोली चली। दूसरे पक्ष से भी एक युवक घायल है।
जानकारी के मुताबिक अटेर के बढ़पुरा गांव निवासी सरपंच प्रत्याशी मालतीदेवी पत्नी कैलाश शर्मा उम्र 55 साल बेटे दिवाकर शर्मा उम्र 28 साल और अन्य परिजन के साथ गांव में अमर सिंह के बेटे की बर्थडे पार्टी से घर लौट रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली श्रीमती शर्मा के सीने में लगकर कमर से आरपार निकल गई। मौके पर ही श्रीमती शर्मा की मौत हो गई। दिवाकर के कंधे के नीचे गोली लगकर पीठ से आरपार निकल गई है। घायल अवस्था में पुलिस और बड़े भाई कमलेश शर्मा उसे हॉस्पिटल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। मृतक के बेटे कैलाश का कहना है कि आरोपियों ने उनके घर आकर फायरिंग की है। मृतक पक्ष ने संतोष शर्मा, अंकुर, ऋषिकेश, कल्लू, मदन, पप्पू, अवधेश, मुन्ना सहित करीब 15 लोगों पर आरोप लगाया है।