मुरैना। पिछले दिनों शहर के साम्प्रदायिक सौहार्द को चोट पहुंचाने वाले मामले में घर से गायब हुई युवती आफरीन ने पुलिस को भेजे एक सूचनापत्र में लिखा है कि मैने हिन्दू युवक से विवाह कर लिया है और यह बिना किसी दवाब के पूरे होशो हवास में किया गया है। प्रेमी युगल ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित पत्र में लिखा है कि वे पूरी तरह बालिग हैं एवं अपनी मर्जी से घर से आये हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर के एक सभ्रांत मुस्लिम परिवार की युवती आफरीन विगत दिनों अपने हिन्दू प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। युवती के घर से भागने के मामले में परिजन उसके अपहरण का आरोप लगाकर पुलिस पर राजनैतिक दबाव में कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। यही नहीं घटना के बाद कई दिनों तक कई संगठनों की ओर से घटना एवं पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर निशाना साधा था। प्रेमी युगल का पत्र आने के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
कैदी की उपचार के दौरान मौत
मुरैना। अम्बाह उपजेल में परिरूद्ध एक बंदी का आज जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक का विगत चार-पांच दिनों से इलाज चल रहा था,मृतक डकैती की योजना बनाने के आरोप में बंद था। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र कल्याा सिंह तोमर निवासी छोटी कौंथर थाना पोरसा को लगभग तीन-चार माह पूर्व डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। संदीप तभी से अम्बाह जेल में बंद था। विगत दिनों जेल में संदीप को खून की उल्टी होने के कारण पहले उसका इलाज अम्बाह में कराया गया। संदीप की हालत में सुधार नहीं होने के कारण विगत 6 जनवरी को उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। आज दोपहर संदीप की मौत हो गई।