भोपाल। महिलाओं और युवतियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसी महिलाएं जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, उन्हें अब लोन के लिए भटकने की जरूरत नही हैं। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और बिजनेस के प्रेरित करने भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) कैटरिंग और ब्यूटी पार्लर लोन दे रहा है। बिजनेस कर रहीं या करने जा रही महिलाएं ये लोन ले सकती हैं। इसके साथ ही डे केयर सेंटर और टिफिन सेंटर खोलने के लिए भी महिलाओं को अब आसानी से बैंक द्वारा लोन दिया जाएगा। लोन की रकम 25 हजार से 10 लाख तक होगी। महिला बैंक में महिलाओं को प्राथमिकता रहेगी, लेकिन पुरुष भी अकाउंट खुलवा सकते हैं।
मार्च तक 80 शाखाएं खुलेंगी
भोपाल में भारतीय महिला बैंक की पहली शाखा का शुभारम्भ करते हुए बीएमबी की पहली अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ऊषा अनंत सुब्रमणियन ने बताया कि मार्च 2015 तक देश में 80 शाखाएं खोलेगा। उन्होंने भोपाल के एमपी नगर स्थित चेतक कॉम्पलेक्स में देश की 39वीं और मप्र की इंदौर के बाद दूसरी शाखा का शुभारंभ किया। इस बैंक में 70 फीसद से अधिक महिला कर्मचारी कार्य करती हैं। इस दौरान मप्र की पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच ने और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुणा शर्मा, बैंक की जीएम सीमा सिंह और बैंक की ब्रांच हेड निधि शर्मा मौजूद थीं।
उज्जैन में खुलेगी मप्र की तीसरी शाखा
बैंक की सीएमडी ने बताया कि बैंक शीघ्र ही मप्र के उज्जैन में एक शाखा खोलने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक मंगलवार को बेंगलुरू में 40वीं शाखा खोलेगा। बैंक द्वारा इसी प्रकार सूरत, विजयवाड़ा, जमशेदपुर और नागपुर में भी बैंक शाखाएं स्थापित शुरू किए जाने की योजना है।
BMB ATM पर ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं
भारतीय महिला बैंक की सीएमडी ने बताया कि हमारे ग्राहक बैंक के एटीएम से कितने बार भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए उनसे कोई ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं वसूला जाएगा, जबकि अन्य बैंक महीने में पांच बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर शुल्क वसूल रहे हैं।
इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग भी
ऊषा सुब्रमणियन ने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दे रही है और जल्दी ही बैंक अपनी मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू करेगा। मोबाइल बैंकिंग में काई अनूठी खासियतें होंगी। इनमें आसानी से फंड ट्रांसफर करने की सुविधा भी शामिल है। बैंक की सीएमडी के मुताबिक बैंक की सभी शाखाएं सीबीएस और इनके ऑनसाइट एटीएम भी संचालित किए जा रहे हैं।
लड़कियों के लिए कोमल कली योजना
सुब्रमणियन के अनुसार बैंक महिलाओं के लिये विशेष उत्पाद डिजाइन करने के अपने मार्ग पर चल रहा है, ताकि उन्हें आर्थिक मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक के महिला उत्पाद जैसे बीएमबी परवरिश, बीएमबी अन्नापूर्णा, बीएमबी श्रृंगार के साथ लड़कियों के लिए कोमल कली योजना है, जिसके तहत लड़कियों को पढ़ाई और बिजनेस के लिए लोन दिया जा सकेगा।