बेंगलूर। एक प्राइवेट स्कूल में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। इस बार एक आठ साल की बच्ची के साथ स्कूल परिसर में ही यौन शोषण का मामला उजागर हुआ है।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर तोड़फोड़ की। छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आठ वर्षीय पीड़ित छात्रा ने अपने ही स्कूल के टीचर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। घटना से नाराज परिजनों ने स्कूल के बाहर काफी हंगामा मचाया और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी परिजनों ने स्कूल प्रशासन से टीचर को बर्खास्त करने और उसे उनके हवाले करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर जमकर उत्पात मचाया और आगजनी भी की।
हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्कूल को कब्जे में ले लिया और वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठियां भी भांजी।