मुरैना। अभी तक पति से परेशान पत्नियों को आत्महत्या के लिये मजबूर होते तो सभी ने सुना होगा लेकिन आज शहर में अपनी पत्नी से परेशान एक पति द्वारा आत्महत्या किये जाने के दुखद समाचार ने सुनने बालों को चौका दिया। बताया जाता है कि पति ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सूसाईड नोट में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने का उल्लेख किया गया है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन थाना रोड़ क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में रहने बाले जितेन्द्र पाल सिंह चौहान पुत्र गजेन्द्रपाल चौहान ने आज अपने घर के कमरे में छत के कुंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। काफी समय तक सुबह जितेन्द्र का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने जाकर देखा तो जितेन्द्र छत के कुंदे से फंदा बनाकर लटक रहा था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक जितेन्द्र की सासों की डोर टूट चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस थाने को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया। बताया जाता है कि जितेन्द्र का विवाह सात-आठ बर्ष पूर्व हुआ था और वह अपनी पत्नी के साथ रामनगर में रहता था। पुलिस को तलाशी लेने पर मृतक की जेब से एक सूसाईड नोट मिला है ,जिस पर मृतक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है।
ये बोले नगर निरीक्षक
राम नगर में रहने बाले एक युवक ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी है। मृतक की जेब से मिले सुसाईड नोट में उसने पत्नी से पीड़ित होकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हितेन्द्र सिंह राठौर
नगर निरीक्षक स्टेशन रोड़ थाना मुरैना