भोपाल| ट्रेन छूटने से दो घंटे पहले तैयार होने वाला रिजर्वेशन चार्ट अब और ज्यादा अपडेट होगा। अभी ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले तक के डेटा के अाधार पर ये चार्ट तैयार होता है। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिल पाती है। कई यात्रियों को टिकट कैंसिल करवाना पड़ता है।
नई व्यवस्था में ट्रेन आने से करीब दो घंटे पहले तक के पीएनआर चार्ट में शामिल किए जा सकेंगे। इससे वेटिंग के कारण रिजर्व टिकट कैंसिल करवाने वाले औसतन 15 फीसदी यात्रियों को फायदा मिल सकेगा और वे उनके टिकट कंफर्म हो सकेंगे। यह व्यवस्था अगले हफ्ते से लागू होगी। इसके लिए रेलवे चार्ट प्रिपेयर करने वाले सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव कर रहा है।