पंचायत चुनाव में होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था: चुनाव आयोग

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। श्री परशुराम ने आज निर्वाचन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गत पंचायत आम निर्वाचन से अधिक फोर्स का डिप्लॉयमेण्ट इस बार किया जायेगा।

श्री परशुराम ने कहा कि पुलिस की मोबाइल टीम पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी के मोबाइल नम्बर के संपर्क में भी रहें। उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले के विकासखण्ड लांजी, किरनापुर, बैहर और वारासिवनी में अपरान्ह 2 बजे तक ही मतदान करवाया जायेगा।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस बार पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रथम चरण में 12 वि.स. बल कंपनी, 1100 अन्य इकाई का बल, द्वितीय चरण में 15 कम्पनी, 2700 अन्य इकाई का बल और तृतीय चरण में 17 कंपनी और 3100 अन्य इकाई का बल डिप्लॉय किया जायेगा। इसके साथ ही 70 राजपत्रित अधिकारी की डियुटी भी लगायी जायेगी। प्रत्येक जिले में 30 पुलिस बल का एक दल जिला मुख्यालय पर भी उपलब्ध रहेगा। यह बल त्वरित कार्रवाई के लिए तुरन्त उपलब्ध करवाया जायेगा। यह पहली बार किया जा रहा है।

सभी जिलों में 1195 वलनरेबल पॉकेट चिन्हित किये गए हैं। इनमें 520 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है। आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद 220 प्रकरण में जिला बदर और 4 प्रकरण में एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है।

एक लाख 29 हजार 817 लीटर शराब जप्त

आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद अभी तक एक लाख 29 हजार 81 लीटर अवैध शराब जप्त की जा चुकी है। इसका कुल मूल्य 37 लाख 74 हजार 626 रुपये है। इस कार्यवाही में 2579 दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। बैठक में आईजी श्री मकरंद देउस्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });