उज्जैन में एक परिवार पर तेजाबी हमला

उज्जैन| मध्य प्रदेश उज्जैन जिले में अज्ञात नकाबपोश युवकों ने एक दंपति पर तेजाब फेंक दिया। इस वारदात में तीन लोग झुलस गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि चिमनगंज थाना क्षेत्र के महेश्वर नगर में रहने वाले मुरलीधर के घर सोमवार रात दो युवक मोटर साइकिल पर आए और उन्होंने दरवाजा खुलवाकर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में मुरलीधर के अलावा उनकी पत्नी अनीता व मां झुलस गए हैं।

अनीता ने बताया, 'सोमवार रात मोटर साइकिल से आए दो युवक नकाब में थे, उन्होंने दरवाजा खुलवाकर पति को बुलाया।' पति मुरलीधर के साथ जब वह बाहर निकलीं तभी उन पर एक डिब्बे से तेजाब फेंक दिया गया। तेजाब से मुरलीधर का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और अनीता भी इसकी जद में आ गई। तेजाब के कुछ छींटे उनकी सास पर भी पड़े हैं। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक असित यादव ने मंगलवार को बताया कि मुरलीधर और उनकी पत्नी पर सोमवार देर रात तेजाब फेंका गया है, इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });