मुझे पेटू पुलिस वाले नहीं चाहिए: मंत्री ने भरी सभा में कहा

शिवपुरी। 'ऐ पुलिस वालों चुप रहो। एसपी साहब यहां पर बैठे हैं, फिर भी आप डिसिप्लिन में नहीं हो। मैं यहां से भाषण दे रही हूं और आप बातें करके डिस्टर्बेंस पैदा कर रहे हो। एसपी साहब, सुन लीजिए मुझे पेटू पुलिस वाले नहीं चाहिए, जो लोग रात में गश्त नहीं करते, उनसे सुबह योग कराइए।' पुरानी शिवपुरी में शुक्रवार को शाम 6 बजे सुलभ डीलक्स कॉम्प्लेक्स का उद्धाटन करते समय यशोधरा राजे सिंधिया ने मंच से ही अपने भाषण को रोककर शिवपुरी एसपी एमएल छारी और पुलिसकर्मियों को यह फटकार लगाई।

पीछे पुलिस वाले कर रहे थे बात
यशोधरा राजे सिंधिया पुरानी शिवपुरी में 24 लाख रुपए की कीमत से बनने जा रहे डीलक्स सुलभ कॉम्प्लेक्स के उद्धाटन अवसर पर समग्र स्वच्छता और पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान पर भाषण दे रही थीं। इसी दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी जनता के पीछे खड़े हुए कुछ गुफ्तगू कर रहे थे, जिसे मंच से यशोधरा राजे ने देख लिया और भड़क गईं।

मैं चाहती हूं कि पुलिस वाले योग की शिक्षा अच्छे से लें। पुलिस स्वस्थ होनी चाहिए, ताकि वो समाज की अच्छे से सेवा कर सकें। मैंने एसपी और कलेक्टर दोनों से पुलिसवालों के लिए योग की क्लासें शुरू करने के लिए कहा है।
यशोधरा राजे सिंधिया
वाणिज्य उद्योग मंत्री मप्र शासन

हमारे खेल विभाग में योग के दो प्रशिक्षक आ गए हैं। हम उनसे पुलिसकर्मियों को योग की शिक्षा दिलाएंगे।
एमएल छारी
एसपी शिवपुरी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });