अब जब चाहें तब लीजिए रसोई गैस सिलेंडर की डिलेवरी

भोपाल। कई बार ऐसा होता है कि रसोई गैस सिलेंडर आपके घर में तब डिलेवरी होता है जब आप घर पर नहीं होते। अक्सर ऐसा भी होता कि रसोई गैस की बुकिंग के बाद आप तब तक सारे प्रोग्राम कैंसल कर देतीं हैं जब तक कि सिलेंडर की डिलेवरी ना मिल जाए लेकिन अब ऐसी समस्याओं का समाधान आ गया है। सिलेंडर आपको उसी समय डिलेवरी होगा जब आप चाहेंगे। आप अपनी डिलेवरी के लिए दिन और टाइम तय कर सकते हैं।

उपभोक्ता यदि अपनी ऑयल कंपनी में अपने पसंदीदा समय का रजिस्ट्रेशन करा लें तो उन्हें हमेशा उनके मनचाहे समय पर सिलेंडर की डिलीवरी दी जाती है। यह योजना काफी समय से लागू है। ऑयल कंपनियों के अनुसार योजना के तहत उपभोक्ता, एजेंसी के खुलने के पहले और बंद होने के बाद भी सिलेंडर की डिलीवरी ले सकते हैं।

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
आप जिस गैस कंपनी के ग्राहक हैं, उस कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर यूजर आईडी और पासवर्ड लें। फिर इस यूजर आईडी और पासवर्ड के सहारे लॉग इन करें। डिलीवरी के समय के लिए दिए गए विकल्प को चुनें। यहां आपको यह भी बताया जाएगा कि किस समय पर बुलवाने पर आपको कितना एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। ये राशि डिलीवरी के कैश मेमो में जुड़कर आएगी।

ये हैं संबंधित वेबसाइट

यह भी ध्यान रखें
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको हमेशा डिलीवरी आपके द्वारा चुने गए समय पर ही दी जाएगी, लेकिन उस समय पर डिलीवरी लेना अनिवार्य होगा। यदि एक बार भी तय समय पर डिलीवरी मिस की तेा यह सुविधा अपने आप डिएक्टिवेट हो जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });