नईदिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी दिल्ली से चुनावी राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 15 और उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसमें शर्मिष्ठा मुखर्जी का नाम भी शामिल है, जो ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ेगी.
पार्टी ने नरेला से प्रवीन कुमार भुगरा, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, रिठाला से जगदीश यादव और शकूरबस्ती से चमन लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पटेल नगर सुरक्षित सीट से राजेश लिलोठिया और मादीपुर सुरक्षित से मालाराम गंगवाल चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी ने हरि नगर से सी पी मित्तल, पालम से मदन मोहन, राजेन्द्र नगर से ब्रहम यादव, पटपटगंज से अनिल कुमार, कृष्णा नगर से बंसी लाल, सीमापुरी सुरक्षित से वीर सिंह ढिंगन, रोहतास नगर से विपिन शर्मा और गोकलपुर से रिंकू को टिकट दिया है.
इस सूची के साथ कांग्रेस 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए अब तक 64 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. दिल्ली में सात फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.