इंदौर। सरकारी स्कूल के प्राचार्यों द्वारा शिक्षकों के इंक्रीमेंट (वेतनवृद्धि) रोकने पर डीईओ ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। हायर सेकंडरी स्कूल सांवेर, हाईस्कूल बेटमा, धरमपुरी, कंपेल, संयोगितागंज, गौतमपुरा, बेटमा में शिक्षकों की वेतनवृद्धि नहीं लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे ने बताया कि इन स्कूलों के प्राचार्यों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। वेतनवृद्धि नहीं लगने से शिक्षकों का नुकसान हो रहा है। प्राचार्यों को सप्ताहभर में वेतनवृद्धि लगाने के निर्देश दिए हैं, वरना प्राचार्यों की एक वेतनवृद्धि रोक दी जाएगी।