दमोह। आयकर विभाग की नजर मध्यप्रदेश दमोह जिले में स्थित दो सराफा शो-रूम पर बुधवार को छापामार कार्रवाई की। सराफा। बहीखातों की जांच की जा रही है। फिलहाल अधिकारियों ने मामले के संबंध कोई जानकारी नहीं दी। पड़ताल के बाद ही विभागीय कार्रवाई के संबंध में खुलासा हो सकेगा।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम द्वारा अचानक दी गई दबिश के बाद सराफा व्यवसायी चौंक उठे। जब तक वे समझ पाते तब तक आयकर की टीम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी। संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।