भोपाल| जबलपुर के विधायक तरुण भनोत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जबलपुर महापौर के टिकिट चयन प्रक्रिया में विधायक होने के बावजूद उनकी राय तक नहीं ली जा रही है।
जबलपुर के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया को लेकर विधायक तरुण भनोत नाराज हैं। भनोत ने अपनी नाराजगी से पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को अवगत करा दिया है। सोमवार को भोपाल आए भनोत ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव से बात की, लेकिन इसके बावजूद बात नहीं बनी। भनोत ने कहा कि वे जबलपुर के नेताओं से चर्चा कर अपने अगले कदम का फैसला करेंगे। उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि भनोत भाजपा के संपर्क में हैं। भनोत ने चर्चा में कहा कि विधायक होने के बावजूद टिकट चयन प्रक्रिया से उन्हें दूर रखा गया है। ना तो उन्हें समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया और ना ही समिति के सदस्यों ने उनसे विचार विमर्श किया। ऐसे में विधायक होने के बावजूद उन्हें अपनी विधानसभा क्षेत्र के ही पार्षद उम्मीदवार या पैनल की जानकारी नहीं है। छिंदवाड़ा में भी महापौर उम्मीदवार को लेकर गतिरोध बरकरार है।