पब्लिक ने बदमाश को लाठियों से पीट पीटकर मार डाला

ग्वालियर। डबरा थाना अंतर्गत ग्राम पठा में बदमाश अषोक जाट की कुछ लोगों ने लाठी एवं धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या कर दी है। पुलिस नगर निरीक्षक के.एन. त्रिपाठी डबरा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। आरोपियों की तलाष की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अपराधिक छवि का था, कई प्रकरण उस पर दर्ज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच षुरू कर दी है।

गोटेराम हत्याकांड के आरोपी वेसुराग
ग्वालियर। भितरवार थाना अंतर्गत ग्राम करियावटी में पेट्रोल पम्प के पास गोटेराम परिहार की फावड़े से की गई हत्या के आरोपी 8 दिन बाद भी वेसुराग हैं, हत्या के पीछे का कारण भी पुलिस अभी तक स्पश्ट नहीं कर पाई है। घटना स्थल पर मिले षराब के क्वाटर इस बात की ओर इषारा करते हैं कि हत्या में 2 से 4 लोग हो सकते हैं। षराब पीने के बाद संभवतः बिवाद होने पर हत्या हुई होगी ऐसा लोगों का मानना हैं। परिजन गोटेराम की मौत पर बेहाल हैं, एसडीओपी भितरवार रमेष घनघोरिया का कहना हैं कि जांच की जा रही है, जांच में जो भी क्लू मिलंेगे, उन पर कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

नहीं हो पाई अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त
ग्वालियर। अज्ञात हत्यारों द्वारा गिजौर्रा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों के बीच फैंक दिया था। उसकी लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, महिला के फोटो विभिन्न गांवों में पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाने पर अंगूरी बाई और शीला बाई जैसा बताने पर पुलिस ने खोजबीन की तो वे दोनों जिन्दा मिलीं। अज्ञात महिला की उम्र 20-22 वर्ष पहनावा बंजारिन जैसा गोरा बदन पुलिस द्वारा बताया गया। पुलिस जगह-जगह महिला की षिनाखत के लिये प्रयास कर रही है। सुधीर सिंह कुषवाह एस.डी.ओ.पी. का कहना हैं कि उक्त महिला की षिनाख्ती हेतु पेम्पलेट छपवाकर बटवाये जायेंगे। ताकि षिनाखत हो सके और हत्या के आरोपी पकड़े जा सकें। 

टेकनपुर चौकी कार दुर्घटना, हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
ग्वालियर। टेकनपुर चैकी परिसर में संदिग्ध रूप से हुई पिंकू भदौरिया नामक पुलिस मुखबिर की मौत के बाद परिजनों ने एसडीओपी डबरा सुधीर सिंह कुशवाह से मिलकर आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करने एवं मुआवजा दिलाने की मांग की। परिजनों ने आरोपी दीपू परिहार को गिरफ्तार किये जाने की मांग की। इस संबंध में एसडीओपी ने आश्वासन दिया कि जो भी घटना घटित हुई है, उसी के हिसाब से मामले में कार्यवाही होगी। दीपू को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });