नईदिल्ली। सेंट्रल इंडिया से प्रकाशित न्यूज पोर्टल bhopalsamachar.com को भारत के प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों की सूची में शामिल किया गया है। यह जानकारी onlinenewspapers.com के संचालक की ओर से दी गई।
onlinenewspapers.com पर दुनिया भर के समाचार संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया है। इसी प्रक्रिया में इंडिया के प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों में भोपाल समाचार को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर भोपाल समाचार की टीम ने एक बार फिर आम नागरिकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संकल्प घोषित किया है कि हम आम नागरिकों के हित की पत्रकारिता का अभियान लगातार जारी रखेंगे, सरकारी संस्थानों या किसी अन्य कार्पोरेट की बंधुआ मीडिया की तरह काम नहीं करेंगे, फिर चाहे इसके लिए कितनी ही मुश्किलों से क्यों ना गुजरना पड़े।
यहां बता दें कि भोपाल समाचार सेंट्रल इंडिया का सबसे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बना हुआ है। मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रखने वाले इस न्यूज पोर्टल के लिए 100 से ज्यादा पत्रकार बिना वेतन की लालसा के काम करते हैं। सोशल मीडिया, ईमेल सब्सिक्रिप्शन एवं डायरेक्ट यूआरएल सबमिशन के माध्यम से 3 लाख से ज्यादा पाठक नियमित रूप से इससे जुड़े हुए हैं।