ग्वालियर। दिनों से मंहगे होते जा रहे इलाज ने हालात कितने बदतर कर दिए हैं, ये मामला इसकी एक नजीर है। यहां एक व्यक्ति ने केवल इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि वो मंहगे इलाज से परेशान था और नहीं चाहता था कि उसके इलाज के चलते पूरा परिवार बर्बाद हो जाए।
गुप्तापुरा डबरा निवासी आजाद खांन 55 पुत्र जहांगीर खांन ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली। आजाद खांन की बेटी आज जब खाना देने आई तो दरबाजा न खुलने पर अपने भाई सोनू को बताया। उसने खिड़की में से देखा तो पिता को फांसी पर झूलता पाया। मृतक की पत्नी एक गमी में शामिल होने के लिये गांव रई गई थी, सूचना मिलते ही वह वापिस आ गई। बताया गया कि मृतक बीमारी को लेकर हो रहे खर्चे की बजह से आर्थिक तंगी को लेकर परेषान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।