इंदौर। मार्केटिंग में इन दिनों जॉब का प्रेशर और रैगिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। हालात यह बन गए हैं कि मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब पाना तो आसान हो गया है परंतु उसे कंटीन्यू बनाए रखना मुश्किल। टारगेट से ज्यादा टेंशन सीरियर्स की रैगिंग की रहती है।
शायद ऐसे ही किसी प्रेशर के चलते विद्या पैलेस कॉलोनी में गुरुवार दोपहर 24 साल के एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पोस्ट मार्टम कराकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एरोड्रम पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम दीपक जगत है। वह एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग करता था। दोपहर में उसका छोटा भाई प्रदीप उसके पास गया और दरवाजा खटखटाने लगा। कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने खिड़की से झांका तो भाई फंदे लटका मिला। पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।