पोलिंग पार्टी को जिंदा जलाने की कोशिश, पथराव, फायरिंग, आंसू गैस

दमोह/बनवार। जिले के दो ब्लॉकों जबेरा और पथरिया में दिनभर मतदान के दौरान शांतिपूर्ण माहौल रहने के बाद शाम होते-होते मतगणना के दौरान जबेरा ब्लाक की हरदुआ मानगढ़ ग्राम पंचायत में बड़ा विवाद हो गया। यहां शाम 7 बजे के बाद सरपंच पद चुनाव को लेकर दो गुटों में बंटे पूरे गांव के लोगों ने तीनों पोलिंग बूथ के मतदान दलों को घेरकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। एक घंटे तक पथराव किया और पुलिस से लेकर अधिकारियों के वाहनों को निशाना बनाया। 

पुलिस ने हालात संभालने के लिए 25 राउंड गोलियां चलाईं। तीन राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गए। बाद में मतदान दलों को सुरक्षित निकालकर लाया गया। घटना की खबर पाते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू में करने का प्रयास करते रहे। 

दैनिक भास्कर के संवाददाता ओमप्रकाश शर्मा के अनुसार जबेरा ब्लाक की ग्राम पंचायत हरदुआ मानगढ़ के शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में तीन पोलिंग बूथ नंबर 11,12,13 बनाए गए थे। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित इस पंचायत से सरपंच पद के लिए दुर्जन सिंह लोधी निवासी हरदुआ और धन सिंह पंडा निवासी पिपरिया खिरिया के बीच सीधा मुकाबला था। 

तीनों बूथों पर मतगणना के बाद पीठासीन अधिकारी ने चुनाव परिणाम घोषित नहीं किया लेकिन गणना पत्रक के हिसाब से दुर्जन सिंह लोधी को अधिक मत मिले। इस कारण उनके समर्थक जीत की खुशी जताने लगे। इसी बीच धन सिंह पंडा के समर्थक भी अपनी जीत को लेकर नारेबाजी करने लगे। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद के हालात बनते ही दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दलों पर चुनाव परिणाम सार्वजनिक करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। 

उनके इनकार करते ही गांव के लाेग एकजुट हो गए और पथराव शुरू कर दिया। हालात यह बने कि दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और उन्होंने मतदान दलों पर पथराव शुरू कर दिया। मतदान दलों ने खुद को कमरों के अंदर ताले में बंद कर लिया और अधिकारियों को मोबाइल पर घटना की सूचना दी। उपद्रवियों ने मौके पर खड़े मतदान दल के वाहन, पुलिस वाहन और पंचायत सचिव भगवानदास महोबिया के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। सचिव की बाइक को तोड़कर उसकी पेट्रोल टंकी से उन्होंने पेट्रोल निकाला और पोलिंग पार्टियों को जिंदा जलाने की धमकी देने लगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!