मण्डला। राज्य अध्यापक संघ मप्र के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अध्यापकों का वेतन अब ग्लोबल बजट से होना है। ग्लोबल बजट से वेतन आहरण हेतु आहरण संवितरण अधिकारी वार की गई बजट हेड मेपिंग में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण आहरण संवितरण अधिकारी अध्यापक संविदा शिक्षकों और अतिथियों का वेतन आहरण नहीं कर पा रहे हैं।
सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2-3 दिनों के अंदर वेतन आहरण प्रारम्भ हो जायेगा। ज्ञातव्य हो कि ट्रायवल जिले में अध्यापकों का वेतन आहरण आवंटन पद्धति से हो रहा था जिससे अध्यापकों को समान रूप से समय पर वेतन नहीं मिल रहा था। राज्य अध्यापक संघ की मण्डला जिला इकाई द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के चलते पूरे म.प्र. के अनेक ट्रायवल जिले में ग्लोबल बजट पद्धति से वेतन आहरण प्रारम्भ हो चुका है। इस पद्धति में आयुक्त ट्रायवल से आवंटन लेने और सहायक आयुक्त से पुनरावंटन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। सीधे बिल कोषालय में लगाये जायेंगें। बीसीओ में आवंटन होने पर सीधे बिल स्वीकार किये जायेंगें।