क्या शिवराज सिंह बना पाएंगे सीएम फ्लाइंग टीम

उपदेश अवस्थी/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवाचारों का खुलेदिल से स्वागत करते हैं। इन दिनों हरियाणा में सीएम फ्लाइंग टीम काफी लोकप्रियता बटोर रही है। इससे सीएम की ब्रांड भी पॉलिश हो रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या शिवराज सिंह चौहान भी मप्र में सीएम फ्लाइंग टीम का गठन कर भ्रष्टाचार पर सीधा हमला करने की हिम्मत जुटा पाएंगे।

हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग टीम की छापामारी लगातार जारी है। छोटे से छोटे दफ्तरों और रिश्वतखोरी की शिकायतों की ग्राउंड जीरो पर जांच के लिए सीएम फ्लाइंग टीम पहुंच जाती है और दूध का दूध, पानी का पानी कर देती है।

मध्यप्रदेश में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की समस्याओं के समाधान एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन शुरू की है परंतु यह टेलीफोनिक सिस्टम फैल होता नजर आ रहा है। 90 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में झूठी रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं। सीएम हेल्पलाइन का पूरा का पूरा काम बैकआॅफिस के सहारे चल रहा है, ग्राउंड जीरो पर सीएम हेल्पलाइन की हेल्प कतई नहीं पहुंच पा रही है। ऐसी स्थिति में सीएम फ्लाइंग टीम एक अच्छा आइडिया है। इसमें ईमानदार अधिकारियों को शामिल कर शिकायतों की जांच के लिए फ्री हेण्ड दिया जा सकता है।

यह जमीनी भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम की सीधी लड़ाई होगी और निश्चित रूप से शिवराज सिंह चौहान के माथे लगा भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों को संरक्षण देने का दाग भी धुल जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि यदि सीएम फ्लाइंग टीम ने जमीनी स्तर पर काम किया तो ब्रांड शिवराज जबर्दस्त तरीके से पॉलिश होगा।

लेकिन इसमें एक रट्टा यह है कि इससे भाजपाईयों के भ्रष्टाचार भी उजागर हो जाएंगे। जिन्हें दबाए रखने के एवज में इन दिनों मध्यप्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी खुले भ्रष्टाचार पर उतर आई है। एक अदद उदाहरण काफी है कि शिवपुरी में गटर साफ करने के लिए जो वाहन उपलब्ध कराए जाते हैं, उसमें 500 रुपए नपा का आधिकारिक शुल्क एवं 100 रुपए सीएमओ का सुविधा शुल्क वसूला जाता है। इसके बिना लोगों के गटर तक साफ नहीं होते।

अब देखना रोचक होगा कि क्या बेदाग छवि वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी को रोकने के लिए क्या ऐसी कोई नवाचार करते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!