इंदौर। नगर निगम चुनाव की ड्यूटी में सहायक शिक्षकों को गजटेड अफसरों के ऊपर कर दिया है। चुनाव में शिक्षकों को पीठासीन अधिकारी और अधिकारी वर्ग को उनके अधीनस्थ पी-वन बना दिया है। इससे शिक्षक खुद आश्चर्य करने के साथ-साथ मन ही मन खुश भी हैं कि बड़े अफसरों को ऑर्डर देने का मौका मिलेगा। दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को यह जिम्मेदारी दी गई है।
जब शिक्षकों ने अपने साथ के दल को देखा तो उसमें अकाउंट्स ऑफिसर, ट्रेनिंग ऑफिसर और सहकारिता इंस्पेक्टर जैसे अधिकारी उनके अधीन काम करने वालों में शामिल हैं। वैसे शिक्षकों ने तो पीठासीन बनने पर आपत्ति नहीं ली, लेकिन गजटेड अफसरों को जरूर इस आदेश को मानने में थोड़ी हिचकिचाहट हो रही है।
कुछ ने तो निर्वाचन अधिकारियों के सामने अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई है। प्रशासन ने भी इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है। हालांकि शिक्षकों को भी मन में थोड़ा डर है कि उन्हें प्रशासनिक काम का अनुभव नहीं है, ऐन मौके पर कभी कुछ गड़बड़ न हो जाए।