इंदौर। निर्देशक राजकुमार हिरानी और अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'पीके' को लेकर विरोध जता रहे संत समाज द्वारा मंगलवार को शाम 4 बजे श्रीराम मंदिर पंचकुईया आश्रम पर बैठक आयोजित की गई है। इसमें फिल्म के विरोध की रणनीति तय की जाएगी।
महंत लक्ष्मणदास ने बताया कि बैठक में फिल्म में बताए गए आपत्तिजनक दृश्यों का विरोध किस तरह से करना है इस पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फिल्म विवादों में आने के बाद रविवार को साधु-संतों ने पीवीआर मल्टी प्लेक्स में इसे देखा था। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कई दृश्यों पर अपनी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी।