अकड़े अकड़े घूम रहे हैं आलोक, सारी चिंता शिवराज की

भोपाल। नगरनिगम चुनाव में महापौर की सीट सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भले ही प्रतिष्ठा का प्रश्न मान ली हो परंतु प्रत्याशी आलोक शर्मा के चेहरे पर चिंता कतई देखने को नहीं मिल रही। उल्टे टिकिट मिलने के बाद उनका रुआब और ज्यादा बढ़ गया है, जनसंपर्क के दौरान वो लोगों से कुछ इस तरह मिल रहे हैं मानो वो प्रत्याशी नहीं बल्कि निर्वाचित महापौर हैं।

इधर इस चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान दिनरात एक कर रहे हैं। वो कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। पूरा का पूरा मंत्रीमंडल आलोक के समर्थन में झौंक दिया जा रहा है।

आगामी 20 जनवरी को भोपाल के सभी 85 वार्डों में एक साथ सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी ने इन सम्मेलनों में मंत्रियों की मौजूदगी आवश्यक की है। एक-एक मंत्री इस दिन तीन से चार वार्डों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि भोपाल में मुख्यमंत्री के खास आलोक शर्मा महापौर पद के प्रत्याशी हैं, इसलिए पार्टी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

भोपाल में चुनाव संचालन का जिम्मा संभाल रहे उच्च शिक्षामंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि सभी मंत्रियों को सूचना दे दी गई है कि 20 तारीख को कोई मीटिंग न रखें। चुनाव प्रबंधन प्रभारी विनोद गोटिया के अनुसार जबलपुर नगर निगम में चुनाव के कारण स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन, इंदौर के कारण नगरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा परिवार में शादी में व्यस्तता के कारण गृह मंत्री बाबूलाल गौर को मुक्त रखा गया है।

ज्ञात हो कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के साथ-साथ उपचुनावों में भी एक साथ सारे मंत्री किसी चुनाव में सक्रिय नहीं रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!