सतना। नेत्रहीन छात्रावास में बच्चों की बेदम पिटाई का मामला मंगलवार को सामने आया है। मेस कर्मचारी ने दो छात्रों की जमकर धुनाई कर दी और किसी को ना बताने की धमकी दी।
डरे सहमे दोनों छात्र किसी तरह चुप रह गए, लेकिन उनके शरीर पर उछले निशानों ने सारी सच्चाई उजागर कर दी। मामला सामने आने के बाद हंगामे का माहौल है, बताया जा रहा है कि पीडि़त छात्रों के शरीर पर उछले निशान मेस कर्मचारी की बदसलूकियत बयां कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।