मुंहबोले नाना ने किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, फिर बेचा

ग्वालियर। दतिया जिले लांच थाना क्षेत्र के ग्राम विलासपुर में रहने वाले जगदीश पाल उर्फ कांकड़िया पुत्र सुमेर सिंह पाल नामक व्यक्ति ने अपनी मुंहबोली नावालिग नातिन का पहले यौन शोषण किया बाद में करीब 1 माह पूर्व करौली राजस्थान में रहने वाले पप्पू पुत्र मनौली कुशवाह 25 वर्ष को 70 हजार रूपये में सौदा कर दिया। गोराघाट थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को आरोपी के राजस्थान में होने की जानकारी मिलने पर छापामार कार्यवाही कर आरोपी और पीड़ित को हिरासत में ले लिया है। कोर्ट के आदेश पर पीड़िता को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

जनता के पैसों से चमकाये बंगले

ग्वालियर। बीते एक साल में ग्वालियर चंबल अंचल से चुने गये विधायकों द्वारा किये गये खर्च के बारे में विधानसभा सत्र के दौरान पिछोर विधायक केपी सिंह द्वारा पूछे गये प्रश्न के जबाव में लोकनिर्माण मंत्री सरताज सिंह ने दबी जवान से स्वीकार किया कि बीते एक साल में प्रदेश के 45 विधायकों ने अपने आवासों को संवारने के लिये विशेष अनुरोध किया। लोक निर्माण के माध्यम से इनके आवास संभारने में 62 लाख 52 हजार रूपये खर्च हो चुके हैं। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मुकेश चतुर्वेदी, रामनिवास रावत, रूस्तम सिंह तथा अन्य विधायकों के बंगलों पर संवारने के लिये लाखों रूपये खर्च किये गये हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!