रणथम्भोर का टाइगर चम्बल पार कर एमपी में आ पहुंचा

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की सीमा में राजस्थान के रणथम्भोर टाइगर रिजर्व से निकलकर चंबल नदी पार करते हुए एक बाघ मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में भी चहल कदमी कर रहा है।


वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया की राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान से एक बाघ के चंबल नदी के रास्ते मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में दाखिल होने की जानकारी वहां के अधिकारियों ने दी है।

इस पर एक दो दिनों में नदी से लगे गावों सामरसा और दातरदा में ग्रामीणों ने इसको खेतों में देखे जाने की पुष्टि करते हुए उसके पग मार्ग दिखाए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान वन विभाग के अधिकारी भी सूचना के बाद मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंच कर इसकी तलाश कर रहे हैं। अभी इस बाघ की पहचान नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि ये बाघ जंगलों में होता हुआ मध्यप्रदेश के कूना अभयारण्य में पहुंच सकता है। उन्होने बताया कि रणथंभोर उद्यान का एक बाघ कूनो अभयारण्य में दो वर्ष से पहले ही देखा जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!